जेल से अच्छ सात फेरे, आजकल की लव स्टोरी

Advertisements

 

जेल से अच्छ सात फेरे, आजकल की लव स्टोरी

 

Advertisements

इस कलयुगी युग के गलियारों में बस अब प्यार जबरदस्ती का होकर रह गया हम ऐसा क्यों कहना है आइए आप को समझाते हैं इन दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिस में शादी किसी डर की वजह से हुई है सोशल मीडिया से बात का सिलसिला शुरू हुआ बात हाय हेलो से लव यू जानू से आगे बेडरूम तक पहुंच गई और जब बारी सारी हदें पार करने के बाद के जब बात शादी करने पर आई तो जब कहा जाता है तुम कोन ऐसा ही कुछ आज के रिलेशनशिप में देखा जा रहा है ,जब लड़की के परिजनों को बात का पता चलता है तो लड़की के परिजन पुलिस की मदद लेते हैं और जेल जाने के डर से लड़के के परिवार वाले लड़की और लड़के को सात फेरों के पवित्र बंधन में बांध देते हैं, जबरदस्ती की शादी से अब आप ही सोचे कि कितने दिन तक शादी का पवित्र बंधन साथ में बंधा रहेगा,

 

 

 

भारत देश के अंदर कुछ ऐसे ही मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से लड़का और लड़की एक रिलेशनशिप में आते हैं और उसके बाद अपनी मर्यादा को मां बाप की इज्जत नीलम करने के बाद सारी हदें पार कर देते हैं अपना मतलब निकालने के बाद कई बार लड़का लड़की को धोखा दे देता है या फिर लड़की लड़के को, जिसके बाद चलता है इमोशनल ब्लैक मेलिंग का खेल, अपने मां-बाप को को बेवकूफ मानने वाली आज की जनरेशन, अपनी इज्जत को तार-तार करने के बाद फिर मदद के लिए मां बाप का दरवाजा खटखटाते है, मजबूरन अपने परिवार की इज्जत की खातिर मां-बाप उसी लड़के से रिश्ता कराने की कोशिश करते हैं और जब रिश्ता नहीं हो पाता तो कानून का सहारा लेकर लड़की से लड़के को ऊपर बलात्कार, ब्लैक मेलिंग, और भी अन्य मामले में मुकदमा पंजीकृत करा-कर जेल में भेजने की धमकी दी जाती है लड़के के परिवार वालों से कहा जाता है कि या तो तुम हमारी लड़की से अपने लड़के की शादी करवाओ या फिर अपने लड़के को जेल में देखो, मजबूर लड़के को लड़की से शादी करनी ही पड़ती है, अब ऐसे रिश्ते कितने दिन कितने समय टिकते हैं यह तो आप और हम बखूबी जानते हैं,

 

 

 

 

 

अब सवाल उठता है कि ऐसे मामलों पर विराम किस तरह लगाएंलगातार अपने मां-बाप को बेवकूफ मानकर लड़का और लड़की अपने परिवारों की इज्जत पर कलंकित करने का काम कर रही हैं , ऐसे में परिवार वालों को एक दूसरे के सामने पारदर्शिता रखनी चाहिए, अपने बच्चों पर अटूट विश्वास ना करके समय-समय पर उनका फोन अचानक चेक कर लेना चाहिए और कभी पूरा दिन भी फोन अपने पास रख लेना चाहिए ताकि पता चले कि पूरे दिन में किसकी कॉल क्यों आई किसके मैसेज क्यों आए

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *