तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में जल्द बदलेगा दयाबेन का चेहरा जाने कौन होगी नई दयाबेन ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रकाशित शो आप सब ने तो जरूर देखा होगा, ये शो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है, इस शो के सभी किरदारों ने कहीं ना कहीं दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह बना ली है, लेकिन अब शो पर ग्रहण लग चुका है।
तारक मेहता के उल्टा चश्मा के शो में काम करने वाले किरदार एक के बाद एक को छोड़कर जा रहे हैं जिससे काफी निराशा छाई हुई है अब खबर आ रही है कि दयाबेन का किरदार निभाने के लिए नए चेहरे की तलाश भी की जा रही है, दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार को बखुबी निभाया था। और अपने दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी लेकिन दिशा वकानी के अचानक शो छोड़ने से शो के निर्माता को इस करेक्टर के लिए सही और फिट कलाकार नहीं मिल पा रहा है, दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में निभाने के लिए और उनकी जगह शो में फिट होने के लिए मेकर्स ने काफी लोगों को ऑडिशन भी लिया है। ख़बर आ रही है की
दयाबेन का किरदार निभाने के लिए निर्माता की तलाश भी लगभग पूरी हो चुकी है तारक मेहता के उलटे चश्मा में काजल पिसल नजर आ सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजल पिसल ने अभी इस बात की अपनी ओर से कोई पुष्टि नहीं की है को दयाबेन का किरदार वह निभाएंगी।
कयास भी लगाए जाना है कि शायद काजल पिसल इस बारे में अभी बात नहीं करना चाहती। क्योंकि दयाबेन के किरदार निभाना मानो अपने आप एक लोहे के चने चबाना जैसा है, हालांकि हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं करते यह हकीकत है या फिर अफवाह अगर यह बात सही साबित होती है तो अगले महीने से काजल पिसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर नजर आ सकती है। आप को ये भी बता दे की दयाबेन के किरदार के लिए कई नाम सामने आ चूके हैं।
काजल पिसल इससे पहले ऐश्वर्या सखूजा का नाम भी सुनने में आ रहा था लेकिन ऐश्वर्या से मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया तो था लेकिन उसके बाद ही उन्होंने ये जानकारी साझा की थी कि “मैंने इस रोल के लिए टेस्ट दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस कर भी पाऊंगी”। ऐश्वर्या के इस बयान के बाद सबकी निगाहें काजल पिसल पर टिक्की हुई है।