SBI Clerk Waiting List 2025: आपकी दूसरी मौका यहाँ — जानिए कब और कैसे मिलेगी नियुक्त
SBI Clerk Waiting List 2025 officially out हो चुकी है और इसमें वो सभी candidates शामिल हैं जो मतलबी merit list में तो नहीं आए थे लेकिन minimum qualifying marks जरूर क्रॉस कर चुके हैं, और अब राज्य-वार और category-वार 50 % तक की अतिरिक्त vacancies के लिए इस लिस्ट में शामिल हैं — यानी अगर कोई candidate main merit से selected होकर join न करे या resign हो जाए तो waiting list में बने candidates को मौका मिल सकता है — यह waiting list 13 अगस्त 2025 को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है और एक साल तक valid रहेगी ।
इस waiting list का उद्देश्य recruitment के बाद खाली पदों को भरा जाए—जिन्हें main merit वालों की non-joining या drop-out की वजह से खाली रहने की स्थिति में पूरा करना है । For candidates waiting anxiously, यह एक second chance जैसा है क्योंकि अब आपको notification, roll number या registration credentials डालकर इस उक्त PDF में अपना नाम/roll number search करना है (Ctrl+F) और पता करना है कि आप selected waiting list में हैं या नहीं ।
क्या यह दूसरी list final है?
— हाँ, यह first waiting list है (1st Wait List) जो automatically जारी होती है और इसमें शामिल candidates को document verification और LPT (Language Proficiency Test) जैसी अगली मंजिलों के लिए बुलाया जा सकता है—जिसमें, यदि वे successful होते हैं, तो उनकी appointment हो सकती है ।
किसे मिलेगा मौका और कैसे?
— यदि main list से selected candidate joining नहीं करता या resign कर देता है, तो SBI state-wise/category-wise waiting list से next eligible candidates को नियुक्त करता है। जैसे ही vacancy आती है, waiting list candidates को बुलाया जाता है—इसलिए जो लोग cutoff में काफी पास हो गए थे और main vacancy में नहीं आए थे, उनके लिए यह एक golden opportunity है ।
क्या यह लिस्ट बनी रहती है?
— हाँ, यह waiting list final result date (जो June 2025 में घोषित हुआ था) से एक साल तक valid रहती है—जिसका मतलब यह कि वर्ष 2026 तक, यदि और भी vacancies आती हैं, तब भी SBI इन लिस्ट के तहत उम्मीदवारों को appointment दे सकता है ।
Calculation और process quick overview:
SBI Clerk Mains Result declared in June 2025, followed by final scorecards and cut-offs
जो candidates cut-off meet कर पाए लेकिन merit में नहीं आए, वे waiting list में आ गए।
Waiting list लिंक 13 अगस्त 2025 को SBI की careers portal पर live हुई है
इसके बाद recruitment phase—language test, document verification, probation आदि—आगे होंगे.