बाजपुर में दर्दनाक हादसा: लकड़ी काटने गए पिता-पुत्र नदी में बहे, पिता की मौत – बेटे की तलाश जारी
बाजपुर में आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। घोंघा नदी के किनारे लकड़ी काटने गए पिता-पुत्र अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा अब तक लापता है और उसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बाजपुर निवासी अकील अहमद अपने बेटे कामिल के साथ नदी किनारे स्थित खेत में लकड़ी काटने गए थे। इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे कीचड़ में फिसलते हुए नदी में जा गिरे। पानी का तेज बहाव उन्हें बहाकर दूर ले गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की और अकील अहमद का शव बरामद कर लिया, लेकिन बेटे का कोई पता नहीं चल सका।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और कामिल की तलाश में नदी के हर किनारे को खंगालना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
पानी के बहाव में अपने पिता को खो देने और बेटे के लापता होने की खबर ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिवार की आंखों में सिर्फ आंसू और इंतजार है — इंतजार उस बेटे का, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।