1000 कैमरे खंगालने के बाद चोरी की बुलेरो पुलिस ने की बरामद, 4 गिरफ्तार

Advertisements

1000 कैमरे खंगालने के बाद चोरी की बुलेरो पुलिस ने की बरामद, 4 गिरफ्तार।

अज़हर मलिक रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर

ऊधम सिंह नगर के थाना पंतनगर से चोरी हुई बुलेरो कार को लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर ली है तथा इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग मौका देखकर फरार होने में कामयाब रहे। इस मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय पर खुलासा किया।

Advertisements

विदित हो कि थाना पंतनगर क्षेत्र से एक बुलेरो चोरी हुई थी। जिसमे स्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था तथा बरामदगी को लेकर टीम का गठन किया गया था। जिस पर पुलिस ने चोरी कार की बरामदगी को लेकर लगभग 1000 सीसीटीवी केमरों को खंगाला।

 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुए भाग से हल्द्वानी की तरफ से रुद्रपुर की ओर जा रहे हैं तथा इनके साथ अन्य गाड़ी भी है टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अशरत पुत्र फखरुद्दीन निवासी ताजपुर जिला संभल उत्तर प्रदेश, अनिल कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम गोंडेश्वर माधवगंज तहसील प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश व हाल निवासी न्यू विशन बी पॉलिटेक्निक धनबाद झारखंड, जाकिर पुत्र जमील अहमद निवासी मांडली समसपुर जिला संभल, जयवीर पुत्र राजवीर निवासी लाइनपार सूर्यनगर, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा कबूल किया गया की चोरी किया गया वाहन मस्जिद कॉलोनी से चुरा कर टांडा जंगल में छुपा दिया था आज उक्त वाहन को अनिल कुमार को बेचने के लिए लाए थे उक्त गाड़ी का ₹80000 में सौदा तय हुआ था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग अनिल पुत्र प्रेम चन्द्र निवासी गदरपुर, ऊधम सिंह नगर व यूसुफ पुत्र शाहबुद्दीन मवेईढोला सम्भल भागने में सफल रहे। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया। एसएसपी ने टीम को 10000 हजार का ईनाम देने घोषणा की है।

 

मंजूनाथ टीसी – एसएसपी, ऊधम सिंह नगर।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *