सड़क सुरक्षा के नियम कानूनो की धज्जियाँ उड़ाने वालो पर परिवहन विभाग की सख़्त कार्रवाई – 87 वाहनों के चालान, 4 वाहन सीज़
सलीम अहमद साहिल
हल्द्वानी- परिवहन विभाग ने सोमवार को नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 वाहनों के चालान किए, साथ ही ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो सहित चार वाहनों को सीज़ कर दिया। इस प्रवर्तन अभियान का नेतृत्व सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक आरसी पवार और गिरीश कांडपाल ने किया।
कहाँ चला अभियान
यह चेकिंग अभियान हल्द्वानी-लालकुआं एवं हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर संचालित किया गया। अभियान के दौरान विभागीय प्रवर्तन टीम ने ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, कार और मोटरसाइकिल तक की गहन जांच की।
चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग ने कई गंभीर उल्लंघनों पर सख्ती दिखाई। इसमें शामिल रहे—
गलत दिशा (Wrong Side) में वाहन संचालन
नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करना
बिना फिटनेस वाहनों का संचालन
सीट बेल्ट का प्रयोग न करना
वाहन पर रिफ्लेक्टर एवं नंबर प्लेट संबंधी नियमों का उल्लंघन
टैक्स चोरी
ओवरस्पीडिंग आदि
प्रवर्तन दल की मौजूदगी
इस सघन अभियान में चंदन ढैला, चंदन सुयाल, अनिल कार्की और प्रकाश सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विभाग की सख्त चेतावनी
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ. गुरदेव सिंह ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों को ताक पर रखकर वाहन संचालन करने वाले चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चालकों में हड़कंप
विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से उन वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है जो कानून को हल्के में लेते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। अब बेपरवाह ढंग से सड़क पर दौड़ने वाले वाहन चालकों को समझ आ गया है कि परिवहन विभाग की नज़रें पैनी हैं और अगली कार्रवाई कभी भी हो सकती है।