ढकिया कला में पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया कला गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावर ने पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ढकिया कला निवासी 48 वर्षीय पूर्व प्रधान श्याम सिंह पुत्र रामचंद्र सुबह दवा लेने के लिए बाइक से मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। दवा लेकर जैसे ही वह बाहर निकले और बाइक पर बैठे, तभी पास के बाग से एक अज्ञात शख्स ने उन पर अचानक गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही श्याम सिंह बाइक से नीचे गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को निजी वाहन से शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक जांच में स्कैन रिपोर्ट से दो गोलियां लगने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने मामले में तहरीर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।