लंच बॉक्स में छुपा तमंचा, काशीपुर के गुरु नानक स्कूल में छात्र ने टीचर पर चलाई गोली
अज़हर मलिक
काशीपुर : शिक्षा देने वाले स्कूल परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा छुपाकर लेकर आया और कक्षा में अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली लगने से गुरु नानक स्कूल के शिक्षक गगन सिंह घायल हो गए। घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चे चीखते-भागते नजर आए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छात्र ने घर से तमंचा और कारतूस उठाया था और उसे लंच बॉक्स में छुपाकर स्कूल पहुंचा। कक्षा में अचानक उसने तमंचा निकाला और गगन सिंह पर फायर कर दिया। गोली कंधे में लगने से शिक्षक घायल हो गए। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि घटना जानलेवा साबित नहीं हुई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर काशीपुर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। विधिक प्रक्रिया के तहत आरोपी किशोर के पिता जगजीत सिंह, निवासी गुलजारपुर, को चौकी कुंडेश्वरी बुलाया गया। पूछताछ में पिता ने स्वीकार किया कि उसका बेटा घर से तमंचा और कारतूस लेकर गया था। उसने यह भी बताया कि तीन कारतूस घर के पास छुपाकर रखे गए हैं। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उसकी निशानदेही पर तीन जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद कर लिए।
पुलिस ने जगजीत सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि जगजीत सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2015 में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था और वह जेल भी जा चुका है। यह उसके आपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करता है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फायरिंग प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है और जिनके नाम इसमें सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि अभिभावकों को भी झकझोर दिया है कि आखिर बच्चों के हाथों में हथियार कैसे पहुंच रहे हैं।