चमोली के थराली में बादल फटा, भारी तबाही – एक युवती की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
भारी बारिश और मलबे के कारण कई घरों, दुकानों और सड़कों को गम्भीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
सबसे ज़्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में देखने को मिला, जहां मलबे ने तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। कस्बे की मुख्य सड़कें मलबे और पानी से इस कदर भर गईं कि वह तालाब जैसी नजर आने लगीं।
इसी बीच पास के सागवाड़ा गांव में मलबे के नीचे दबने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
फिलहाल प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और मलबा हटाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।