पौड़ी बस हादसे पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- सीएम चॉपर की जगह कार से यात्रा करें
उत्तराखंड में सड़कों की हालत कितनी खस्ता है इसकी बानगी बीते दिनों हुए पौड़ी बस हादसे में देखने को मिली। जब एक बारातियों से भरी बस नदी में गिर गयी और हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है। उधर पौड़ी हादसे के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं की सड़कों की हालत बेहद खराब है लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि बीरोंखाल विकासखंड के सिमड़ी में हुई बस दुर्घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। साथ ही वाहन चालक, सड़कों की हालत समेत अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए सरकार को न्यायिक आयोग का गठन करने चाहिए ताकि सच पता चल सकें। उन्होंने कहा कि आए दिन पहाड़ों की सड़कों की हालत जानलेवा साबित हो रही है और हादसे हो रहे है बावजूद इसके सरकार गंभीर नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम धामी से भी आग्रह किया है कि सीएम हेलीकॉप्टर की जगह कार से दौरा करें ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सकें। उन्होंने सड़कों की कटिंग पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सड़कों की कटिंग कैसे हो रही है और कैसे इंजीनियर नक्शा बना रहे है।