डोनाल्ड ट्रंप का दावा: “मैंने भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध रोका था”, सोशल मीडिया पर ‘Everything Cap’ के साथ बयान वायरल

Advertisements

डोनाल्ड ट्रंप का दावा: “मैंने भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध रोका था”, सोशल मीडिया पर ‘Everything Cap’ के साथ बयान वायरल

 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जब उन्होंने यह दावा किया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित न्यूक्लियर वॉर (Nuclear War) को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने यह बयान सार्वजनिक सभा में देते हुए सिर पर अपनी नई “Everything Cap” पहन रखी थी, जो उनके चुनावी प्रचार का हिस्सा मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर वह उस समय निर्णायक कदम न उठाते, तो भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खतरनाक हो सकते थे और दुनिया एक बड़े परमाणु संकट का सामना करती। उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर #Trump #IndiaPakistan #EverythingCap जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगे।

Advertisements

 

ट्रंप पहले भी कई बार अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की उपलब्धियों का ज़िक्र करते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका दावा बेहद संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि भारत-पाकिस्तान संबंध दशकों से तनावपूर्ण रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2019 के बाद जब दोनों देशों के बीच कश्मीर और सीमा को लेकर तनाव चरम पर था, तब अमेरिका की ओर से लगातार कूटनीतिक दखलअंदाजी की जा रही थी। ट्रंप का यह बयान उसी सं

दर्भ की

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *