प्रधानमंत्री मोदी ने ET WLF 2025 में चिप्स, स्पेस और EVs में भारत की अगली पीढ़ी की महत्वाकांक्षा साझा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Economic Times World Leadership Forum (ET WLF) 2025 के मंच से भारत की तकनीकी और औद्योगिक महत्वाकांक्षाओं का खाका पेश करते हुए कहा कि देश अब केवल IT Services और Digital Transformation तक सीमित नहीं है, बल्कि Semiconductor Chips Manufacturing, Space Exploration और Electric Vehicles (EVs) जैसे अगली पीढ़ी के Sectors में भी Global Leadership हासिल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दशक में जिस तेजी से Digital Public Infrastructure (UPI, Aadhaar, ONDC) बनाया है, वही Model अब Manufacturing और Advanced Technology Fields में लागू किया जाएगा। मोदी ने कहा कि Semiconductor Chips भारत के लिए केवल एक Business Opportunity नहीं बल्कि National Security और Economic Sovereignty का भी सवाल है, और देश जल्द ही Chip Fabrication Plants, Design Ecosystem और Skilled Talent Pool के जरिए Global Supply Chain का अहम हिस्सा बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि Space Technology में ISRO की उपलब्धियों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है और अब Private Sector Participation और Startup Ecosystem से यह क्षेत्र नए युग में प्रवेश कर रहा है। चंद्रयान और गगनयान मिशन के बाद भारत Commercial Satellite Launches, Deep Space Missions और Planetary Exploration में Global Partnerships का नेतृत्व करेगा। मोदी ने बताया कि भारत ने दुनिया के सबसे कम खर्च वाले स्पेस मिशन पूरे किए हैं और अब यह Efficiency और Innovation India की Brand Identity बन चुकी है।
Electric Vehicles (EVs) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य केवल EV Production तक सीमित नहीं है बल्कि Green Energy, Battery Recycling और Charging Infrastructure में भी World Leader बनना है। उन्होंने
बताया कि