नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों की जिम्मेदारी बदली

Advertisements

नैनीताल पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई थानों की जिम्मेदारी बदली

नैनीताल जनपद में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले की सूची जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी नई तैनाती तय कर दी है।

इस फेरबदल में कई थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। सबसे अहम बदलाव बनभूलपुरा थाने में हुआ है, जहां सुशील कुमार को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, भवाली थाना अब प्रकाश मेहरा की जिम्मेदारी में होगा। कालाढूंगी में पहले से तैनात विजय मेहता को वहीं पर प्रभारी निरीक्षक का चार्ज बरकरार रखा गया है।

Advertisements

साइबर सेल और विशेष इकाइयों में भी बदलाव किए गए हैं। हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ और साइबर सेल का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि ललिता पांडे को एएचटीयू से हटाकर अब डीसीआरबी की कमान दी गई है।

उप निरीक्षकों में बड़ा फेरबदल
रामनगर से वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल को तल्लीताल का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। काठगोदाम में पहले से तैनात पंकज जोशी को कालाढूंगी भेजा गया है, जबकि भीमताल के विमल मिश्रा को अब काठगोदाम की जिम्मेदारी मिली है।

संजीत राठौड़ को प्रभारी SOG से हटाकर भीमताल का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, तल्लीताल से देवेंद्र सिंह राणा को कोटाबाग चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

महिला अधिकारियों में भी तबादले हुए हैं। उप निरीक्षक निधि शर्मा को कालाढूंगी से चोरगलिया भेजा गया है, जबकि कुमकुम धानिक को पुलिस लाइन से काठगोदाम की जिम्मेदारी मिली है।

क्या मतलब है इस फेरबदल का?

इस स्थानांतरण सूची से साफ है कि एसएसपी नैनीताल ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश की है। जिन थानों और चौकियों में दबाव या शिकायतें अधिक मिल रही थीं, वहां नए चेहरे भेजे गए हैं। साथ ही, साइबर सेल, एएनटीएफ और एसओजी जैसे संवेदनशील विंग को भी नए अधिकारियों के हवाले कर संतुलन साधने का प्रयास किया गया है।

👉 कुल मिलाकर यह तबादला सूची पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और सख्ती लाने की मंशा को दर्शाती है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *