नहीं बख्शा जाएगा सट्टा और शराब कारोबारियों को जिले के पुलिस मुखिया

Advertisements

नहीं बख्शा जाएगा सट्टा और शराब कारोबारियों को जिले के पुलिस मुखिया

अलग-अलग स्थानों में सट्टा संचालित करते कुल 03 सटोरिये व शराब बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार

  सटोरियों से नगदी 3630 रूपये एवं 03 नग मोबाईल फोन सहित सट्टा-पट्टी किया गया जप्त 

Advertisements

अवैध रूप से शराब बिक्री करते दो व्यक्तियों से कुल 37 पव्वे जप्त

मेघा तिवारी छत्तीसगढ़

विवरण – क्षेत्र में लगातार सट्टा कारोबारी और अवैध शराब कारोबारी अपना मकड़जाल फैलाते जा रहे हैं जिसकी धरपकड़ के लिए जिले के पुलिस मुखिया भोजराम पटेल द्वारा मुहिम चलाई जा रही है इसी मुहिम के तहत महासमुंद पुलिस के समस्त पुलिस राज पत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

कुछ दिनों से लगातार SDOP बागबाहरा को अवैध रूप से शराब बिक्री व सट्टा संचालन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसमे अंकुश लगाने के लिए SDOP द्वारा त्वरित कार्यवाही कि गई ।जिसके तारतम्य में आज दिनांक 06.10.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बागबाहरा सुश्री गरिमा दादर के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 3630 रूपये, 03 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया , वहीँ SDOP बागबाहरा प्रतिभा चंद्रा देवांगन को सूचना प्राप्त हुई कि बागबाहरा थाना क्षेत्रान्तर्गत गणेश पारा व कर्रापारा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है,

 

जिस पर SDOP बागबाहरा की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर शराब बिक्री करते दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में शराब रखा होना पाया गया, शराब रखने बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उन दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत ना कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था , जिस पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर मिथलेश सोनी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 06 पौव्वा अंग्रेजी गोवा व 01 नग देसी प्लेन शराब एवं 4700 रुपए नगदी जप्त किया गया । वहीं नवजोत सिंह कोहली के पास से 25 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बागबाहरा में धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई व सटोरियों के विरूद्ध बागबाहरा थाना में कार्यवाही की गई। अवैध काम करने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

गिरफ्तार सटोरियों के नाम

(1) – धीरज सोनी पिता लिखराज सोनी उम्र 32 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा

(2) – राकेश बघेल पिता मुकुंद बघेल उम्र 30 वर्ष वार्ड नं 04 गणेश पारा बागबाहरा

(3) – मुकेश जैन पिता स्व जुगल किशोर जैन उम्र 43 वर्ष वार्ड नं 04 थाना पारा बागबाहरा।

अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी का नाम

(1) – मिथलेश सोनी पिता स्व श्याम सुंदर सोनी उम्र 36 वर्ष वार्ड नं 05 गणेश पारा बागबाहरा।

(2) – नवजोत सिंह कोहली पिता तरनजीत सिंह कोहली उम्र 23 वर्ष वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा ।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *