रामनगर शपथ ग्रहण विवाद आमंत्रण न मिलने पर 13 बीडीसी मेंबरों ने किया बहिष्कार, होटल में हाई लेवल मीटिंग के बाद अलग हॉल में दिलाई गई शपथ
रामनगर : नैनीताल, 30 अगस्त 2025: क्षेत्र पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आमंत्रण न देने के आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिसके विरोध में 13 बीडीसी मेंबरों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और पूर्व ब्लॉक प्रमुख व नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य बसंती आर्या (मालधन चौड़) के नेतृत्व में शहर के एक होटल में हाई लेवल बैठक की; इस घटनाक्रम से रामनगर से लेकर नैनीताल और उत्तराखंड सरकार तक हलचल मच गई, जिसके बाद खंड विकास अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी शपथ समारोह छोड़कर होटल पहुँचे, अपनी चूक स्वीकारते हुए खेद व्यक्त किया और समझौते का प्रस्ताव रखा कि सभी 13 सदस्य अलग मीटिंग हॉल में शपथ लेंगे; करीब चार घंटे की बातचीत के बाद सर्वसम्मति बनी और अपराह्न 3:30 बजे विकास खंड कार्यालय पहुँचकर अलग हॉल में शपथ दिलाई गई, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली; शपथ लेने वाले 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं— बसंती आर्या (मालधन चौड़), हंसी जलाल (दयारामपुर टांडा), सुमन (पीपल शाना), मोनू (चिलकिया), सुमन रावत (ढिकुली), कंचन चौधरी (सवलडे), भावना रावत (पुछड़ी), कुमारी आँचल (देवीपुरा), अजय (पटकोट), मोरध्वज उर्फ़ पर्वत लटवाल (नाथुपुर छोई), राम सिंह जलाल (जस्सा गांजा), हरदीप सिंह (उदयपुरी चोपड़ा), स्वेता बिष्ट (शंकरपुर भूल); घटना ने प्रशासनिक प्रोटोकॉल और संचार–समन्वय पर गंभीर सवाल उठाए हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त रुख ने संदेश दिया है कि सम्मानजनक संवाद और पारदर्शी व्यवस्था के बिना कोई भी औपचारिक कार्यक्रम सफल नहीं माना जाएगा; अब देखने वाली बात होगी कि विभागीय स्तर पर जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में ऐसे विवाद टालने के लिए कौन-से सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं।