पुलिस ने यह साबित किया है कि अपराध का रास्ता सलाखों के पीछे ही समाप्त होता है। रामनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : चोरी के माल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Advertisements

पुलिस ने यह साबित किया है कि अपराध का रास्ता सलाखों के पीछे ही समाप्त होता है। रामनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : चोरी के माल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

              सलीम अहमद साहिल

रामनगर। अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए रामनगर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग चोरी के मामलों में वांछित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान और नकदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

 

Advertisements

 

21 जुलाई 2025 को वादी गौरव नैनवाल ने थाना रामनगर में तहरीर दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 50,000 रुपये नकद और चाँदी के गहनों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। इस पर एफआईआर संख्या 272/25 दर्ज हुई।

इसके बाद 26 जुलाई 2025 को कमला देवी ने भी घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 20,000 रुपये नकद, चाँदी के आभूषण और टेबल फैन चोरी हुए थे। इस पर एफआईआर संख्या 277/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत हुई।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुमाऊं प्लाईवुड फैक्ट्री के पास निर्माणाधीन मकान से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

 

पुलिस का संदेश

 

रामनगर पुलिस न केवल अपराध की रोकथाम कर रही है, बल्कि चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को जेल की काल कोठरी तक पहुंचा रही है।

जुर्म के मखमली रास्तों पर अपराधियों के लिए बारूद बिछाती रामनगर पुलिस ने यह साबित किया है कि अपराध का रास्ता सलाखों के पीछे ही समाप्त होता है।

 

गिरफ्तार आरोपी –

1. नन्हे उर्फ सलीम पुत्र साबिर, निवासी फौजी कॉलोनी, थाना रामनगर, उम्र 46 वर्ष

2. जावेद पुत्र रिसाल अहमद, निवासी चिल्किया, रामनगर, उम्र 44 वर्ष

 

बरामद सामान

आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान बरामद किया, जिसमें –

नकद ₹6,000

चाँदी के आभूषण (मंगलसूत्र, पायल, अंगूठियाँ, बिछुए, कुंडल आदि)

 

01 टेबल फैन, 01 प्रेशर कुकर, 03 परात, 02 तांबे की प्लेटें, 02 पीली धातु के गिलास, 01 कलश

 

25 नहाने के साबुन, 12 कपड़े धोने के साबुन, 10 बर्तन धोने के साबुन, 4 किलो वाशिंग पाउडर, 10 लीटर सरसों का तेल 01 सेविंग पासबुक

 

 

पुलिस टीम

व0उ0नि0 मौ. यूनुस

उ0नि0 सुनील धानिक

उ0नि0 जोगा सिंह

हे0का0 कुंवर पाल

का0 संजय दोसासा

का0 विनीत चौहान

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *