युवाओ की जवानी को नशे की आगोश मे भेजनें वाले नशे के तस्करो के मंसूबो को रामनगर पुलिस ने लगाया पलिता 15 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार।
सलीम अहमद साहिल
रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड को “Drug Free Devbhoomi” बनाने के संकल्प के तहत चलाए जा रहे अभियान का असर लगातार दिख रहा है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
कार्रवाई के दौरान मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सोमवार (04 सितम्बर 2025) को चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह मय पुलिस टीम जब चौकी गर्जिया से 500 मीटर आगे रपट्टे, मोहान रोड पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे, तभी दो महिलाओं को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया।
पकड़ी गई महिलाये प्रकार है –
1. परमजीत कौर (40 वर्ष) पत्नी सतनाम सिंह, निवासी गड्डा कॉलोनी काशीपुर (स्थायी पता – डांदावाला, थाना स्वार, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश) – कब्जे से 7.938 किलो गांजा बरामद।
2. बबीता शर्मा (37 वर्ष) पत्नी सौरभ शर्मा, निवासी मधुवन नगर काशीपुर (किरायेदार हरमन) – कब्जे से 7.674 किलो गांजा बरामद।
दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 328/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अभियान को मिल रही सफलता
पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “ड्रग फ्री देवभूमि” मिशन के तहत यह लगातार की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है। रामनगर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष अब तक कई बार भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी हो चुकी है। युवाओ की जवानी को नशे की आगोश मे भेजनें वाले नशे के तस्करो के मंसूबो को रामनगर पुलिस लगातार पलिता लगा रही है
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र को नशे के जाल से मुक्त करने में मदद मिलेगी।
पुलिस टीम मे शामिल
उ0नि0 गगनदीप सिंह
का0 संदीप सिंह
का0 राजीव कुमार
म0का0 उषा कौर