SRK ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, Jawan के लिए मिला Best Actor का खिताब

Advertisements

SRK ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, Jawan के लिए मिला Best Actor का खिताब

 

बॉलीवुड के किंग खान यानी Shah Rukh Khan (SRK) ने आखिरकार अपना पहला National Film Award जीत लिया है। नई दिल्ली में आयोजित 71वें National Film Awards 2025 में शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म Jawan के लिए Best Actor के खिताब से नवाज़ा गया। यह SRK के लंबे करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जिसने उनके फैंस को बेहद गर्व और खुशी का पल दिया है।

Advertisements

 

 

 

पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को सम्मानित किया। Jawan में SRK ने एक्शन, इमोशन और डुअल शेड्स वाले दमदार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने सराहा था और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल गई है।

 

 

 

इस साल Best Actor का अवॉर्ड साझा रहा। शाहरुख खान के साथ ही Vikrant Massey को 12th Fail फिल्म के लिए Best Actor का सम्मान मिला। दोनों को राजत कमल (Silver Lotus), प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार से नवाज़ा गया।

 

 

 

SRK ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि “यह सम्मान मेरे लिए बेहद खास है। Jawan मेरी टीम, मेरे परिवार और दर्शकों के प्यार के बिना अधूरी है। यह नेशनल अवॉर्ड मैं अपने फैंस को समर्पित करता हूँ।”

 

 

 

शाहरुख खान के लिए यह अवॉर्ड केवल एक उपलब्धि नहीं बल्कि उनके करियर का ऐतिहासिक पल भी है। Jawan ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई बल्कि अब यह फिल्म नेशनल लेवल पर भी SRK की पहचान का हिस्सा बन चुकी है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *