काशीपुर दौरे पर राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल का भव्य स्वागत, शाह जी ऑटोमोबाइल में अली जान ने किया शानदार आयोजन
काशीपुर/उत्तराखंड। हथकरघा एवं हस्तशिल्प राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल के काशीपुर आगमन पर महेशपुरा स्थित शाह जी ऑटोमोबाइल गैराज में उनका भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से सजे इस स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि हथकरघा एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार योजनाएं ला रही है और आने वाले समय में भी नई-नई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कारीगरों और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है।
इस स्वागत समारोह के मुख्य आयोजक शाह जी ऑटोमोबाइल के मालिक अली जान चौधरी रहे, जिनकी मेहनत और संगठन क्षमता के कारण कार्यक्रम बेहद सफल और यादगार रहा। अली जान न सिर्फ एक सफल कारोबारी हैं बल्कि भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता भी हैं। उनकी सक्रियता और मेहनत की वजह से शाह जी ऑटोमोबाइल हमेशा क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना रहता है, जहां समय-समय पर बड़े नेताओं और मंत्रियों का आना-जाना लगा रहता है।
अली जान चौधरी ने मंत्री सेमवाल का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है और आने वाले दिनों में इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।
इस दौरान मोहम्मद अनीस, मोहम्मद फारूक, साहिब सकलैनी, नईम सलमानी, मोहम्मद इरशाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।