काशीपुर में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर से 1599 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद — NDPS Act में मुकदमा दर्ज

Advertisements

काशीपुर में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर से 1599 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद — NDPS Act में मुकदमा दर्ज

 

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को मजबूत करते हुए कुमाऊँ पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बनभूलपुरा और किच्छा में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब काशीपुर में भी पुलिस ने नशे के कारोबार पर शिकंजा कस दिया है।

Advertisements

 

जानकारी के अनुसार, कुमाऊँ परिक्षेत्र SOTF टीम ने आर्यनगर रोड स्थित “माता गर्जिया मेडिकल स्टोर” पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान 1599 प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त किए गए, जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जा रहा था।

 

मौके पर मौजूद मेडिकल स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत पुत्र स्व. मनोज कुमार सारस्वत किसी भी प्रकार का वैध बिल या अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं औषधि नियंत्रक विभाग ने भी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

इस छापेमारी के बाद आईजी कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल ने साफ संदेश दिया है कि नशे के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने कहा —

 

> “नशे के कारोबार की जड़ तक पहुँचकर उसे खत्म करना हमारा मिशन है। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड’ केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन चुका है। पुलिस हर उस व्यक्ति तक पहुँचेगी जो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।”

 

 

 

इस कार्रवाई से प्रदेश में चल रहे “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड मिशन” को नई गति मिली है। पुलिस का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि समाज को नशे की इस जड़ से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *