टैरो तले कुचले जा रहे हैं परिवहन नियम, रामनगर में एआरटीओ मौन
अज़हर मलिक
Ramngar News : जनपद नैनीताल के रामनगर में इन दिनों यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़कों पर दौड़ते वाहनों के टायरों के नीचे मानो यातायात नियम कुचले जा रहे हों। स्थिति यह है कि बिना किसी डर और रोक-टोक के ओवरलोड वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा दिनभर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं।
इन वाहनों की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में पड़ चुकी है, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी पूरी तरह मौन दिखाई दे रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है — कुछ कागज़ों पर नोटिंग और फिर फाइल बंद। यही रोज़ का सिलसिला बन चुका है।
रामनगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर ओवरलोड वाहन खुलेआम दौड़ रहे हैं, जिससे सड़क हादसों की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि एआरटीओ कार्यालय के ठीक सामने से भी ऐसे वाहन बिना किसी रोक-टोक के गुजरते हैं, और अधिकारी तमाशबीन बने बैठे हैं।
संदीप वर्मा के ट्रांसफर के बाद से रामनगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त नज़र आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि नए एआरटीओ के कार्यभार संभालने के बाद वाहन स्वामियों को खुली छूट मिल गई हो, जिसके बाद अब नियमों का पालन कोई जरूरी नहीं समझ रहा।
सड़क पर न तो ओवरलोडिंग पर रोक है, न ही अवैध वाहन संचालन पर। परिणामस्वरूप आम जनता की जान रोज़ खतरे में है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। रामनगर की सड़कों की तस्वीर देखकर यही कहा जा सकता है — यहाँ नियम नहीं, मनमानी चल रही है।