रामनगर पुलिस की सख़्त कार्रवाई — गोमांस की अफ़वाह पर हुई हिंसा के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,
सलीम अहमद साहिल
रामनगर, नैनीताल।
दि. 23 अक्टूबर 2025 को नई बस्ती गुलरघट्टी क्षेत्र में गोमांस की कथित सूचना पर फैली अफ़वाह ने स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। कुछ असामाजिक तत्वों ने इस अफ़वाह का फ़ायदा उठाकर क्षेत्र की शांति भंग करने और साम्प्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी। घटना को लेकर वादीनी नूरजहां पत्नी नासिर निवासी नई बस्ती, गुलरघट्टी द्वारा थाना रामनगर में तहरीर दी गई, जिस पर एफआईआर संख्या 382/25 अंतर्गत धारा 109/190/191(2)/115(2)/351(3)/352/61(2)/324(4) बी.एन.एस. में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टी.सी. के निर्देशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगातार दबिशें दीं। पुलिस की सक्रियता रंग लाई, और 31 अक्टूबर 2025 को घटना से जुड़े फरार आरोपियों
1️⃣ श्याम सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम टेड़ा, थाना रामनगर (उम्र 25 वर्ष)
2️⃣ विशाल उर्फ विकास पुत्र शिव पूजन प्रसाद निवासी कंचनपुर छोई, थाना रामनगर (उम्र 25 वर्ष)
को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
रामनगर पुलिस की इस तत्पर और निष्पक्ष कार्रवाई ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले और अफ़वाह फैलाकर समाज में वैमनस्य पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।