रामनगर में जन-वन महोत्सव के दौरान सीएम धामी का भव्य स्वागत, महिलाओं की हस्तनिर्मित कला बनी आकर्षण का केंद्र
सलीम अहमद साहिल
रामनगर : उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर पहुंचे, जहां आयोजित जन-वन महोत्सव में उनका भव्य स्वागत किया गया। पहाड़ी वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच मुख्यमंत्री को पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाई गई और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर गूंज उठे — “धाकड़ धामी जिंदाबाद” के नारे।
कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह छोटे-छोटे स्टॉल (हस्तशिल्प स्टॉल) लगाए गए थे, जिनमें विशेष रूप से महिलाओं द्वारा बनाए गए हाथ से तैयार उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इन स्टॉल्स पर हैंडमेड टोपियां, लाइट डिजाइनिंग, पारंपरिक सजावटी सामग्री और स्थानीय कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मुख्यमंत्री ने इन स्टॉल्स का निरीक्षण किया और महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।
महिलाओं ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, उनके चरणों में फूल डालकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान जनता से संवाद करते हुए कहा कि “महिलाएं आज उत्तराखंड की आत्मनिर्भरता की पहचान बन रही हैं। सरकार हर महिला को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रयासरत है।”
इस आयोजन में यह भी देखा गया कि जंगल सफारी के लिए आने वाले टूरिस्टों को ध्यान में रखते हुए हाथ से बनी टोपियां, बैग, और सजावटी वस्तुएं स्टॉल्स पर प्रदर्शित की गई थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि “उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त और हराभरा बनाने के लिए हर नागरिक को पेड़ लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और सुरक्षा कर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। रामनगर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। चारों ओर धामी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे और स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगाई।
