विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानियों का जबरदस्त उत्साह, जनवरी 2026 तक ढिकाला जोन की बुकिंग फुल

Advertisements

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानियों का जबरदस्त उत्साह, जनवरी 2026 तक ढिकाला जोन की बुकिंग फुल

 

अज़हर मलिक 

Advertisements

 

उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक बार फिर सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। कॉर्बेट का आकर्षण इस कदर है कि ढिकाला जोन की सभी नाइट-स्टे बुकिंग जनवरी 2026 तक फुल हो चुकी हैं।

 

15 नवंबर से ढिकाला जोन के खुलने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही देश-विदेश के पर्यटक यहां एडवांस बुकिंग करवा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, ढिकाला जोन में स्थित अधिकतर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो चुके हैं।

 

हर साल नवंबर से जून तक खुलने वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला, बिजरानी, झिरना, दुर्गादेवी और सोनानदी जैसे जोन देशी और विदेशी सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें से ढिकाला जोन को पार्क का ‘दिल’ कहा जाता है, क्योंकि यहां बाघों और हाथियों को करीब से देखने का मौका मिलता है।

 

 

 

बिग कैट फैमिली के सदस्यों — टाइगर, गुलदार (तेंदुआ) और अन्य दुर्लभ वन्य प्रजातियों को देखने के लिए सैलानी देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। घने साल और सागौन के जंगलों में घूमते इन जंगली जीवों को देखकर पर्यटक खुद को किसी रोमांचक दुनिया में महसूस करते हैं।

 

सफारी के दौरान जब पेड़ों की ओट से टाइगर की दहाड़ गूंजती है या गुलदार किसी शाखा पर छलांग लगाता दिखाई देता है, तो पर्यटकों के चेहरों पर हैरानी और उत्साह दोनों झलकते हैं।

यही वजह है कि जिम कॉर्बेट आज भी भारत का सबसे पसंदीदा वन्यजीव पर्यटन स्थल बना हुआ है, जहाँ हर सैलानी प्रकृति और रोमांच का संगम देखने आता है।

 

 

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने सैलानियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट corbettgov.org के माध्यम से ही बुकिंग कराएँ और किसी एजेंट या निजी वेबसाइट के झांसे में न आएं।

 

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती विदेशी पर्यटक संख्या यह दर्शाती है कि उत्तराखंड की इको-टूरिज्म नीति सफल साबित हो रही है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि राज्य को राजस्व में भी बढ़ोतरी हो रही है।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *