सड़कों पर नियमों को टायरों तले कुचलने वालों पर ARTO की बड़ी कार्रवाई, रामनगर में हड़कंप
रामनगर : परिवहन विभाग की ओर से मंगलवार को सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) रिषू तिवारी के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान बढ़ती तिपहिया वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से संचालित किया गया, जिसमें दर्जनों वाहनों की सघन जांच की गई।
इस दौरान लगभग 56 वाहनों के चालान किए गए, वहीं 11 तिपहिया वाहन मौके पर सीज़ कर दिए गए।
अभियान के दौरान ओवरलोडिंग यात्री, बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र, तथा परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, रामनगर ने बताया कि जिन तिपहिया वाहनों का परमिट काशीपुर का है, यदि वे रामनगर क्षेत्र में संचालित पाए गए, तो मौके पर सीज़ किए जाएंगे।
इसके अलावा, ओवरलोडिंग यात्री मिलने पर वाहन चालक एवं परमिट धारक के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी, जिसमें परमिट रद्दीकरण और लाइसेंस निलंबन की संस्तुति भी शामिल है।
ARTO रिषू तिवारी ने स्पष्ट किया कि “भविष्य में भी ऐसे विशेष चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले तिपहिया वाहनों पर कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।”
इस अभियान में प्रवर्तन दल के सदस्य —
टी.ए.आई. मनमोहन सिंह, टी.ए.आई. पवन सिंह, टी.ए.आई. योगेश जोशी, टी.ए.आई. राकेश जोशी, प्रवर्तन सिपाही रविन्द्र सिंह, और प्रवर्तन चालक नरेश कुमार सक्रिय रूप से शामिल रहे।

