ऊधम सिंह नगर में स्थाई निवास प्रमाण-पत्रों की जांच के आदेश, DM ने उपजिलाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) — जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को विगत पाँच वर्षों में जारी किए गए स्थाई निवास प्रमाण-पत्रों की विस्तृत सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ करने का आदेश अब नितिन सिंह भदौरिया ने जारी किया है। इस कदम के पीछे वह मामला है जिसमें दीपक रावत, कुमाऊँ कमिश्नर द्वारा दिनांक … बनाए गए छापेमारी के दौरान तहसील हल्द्वानी स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र में फर्जी अभिलेखों के आधार पर अवैध प्रमाण-पत्र जारी किए जाने का आरोप सामने आया था।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे जिला प्रशासन ने कहा है कि जिस प्रकार की अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में जारी प्रमाण-पत्रों का औचक निरीक्षण करें तथा यदि कोई प्रमाण-पत्र असत्य, फर्जी या अप्रमाणिक पाया जाये तो उसे तत्काल निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
साथ ही ग्राहक सेवा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए उनकी गतिविधियों का भी ऑडिट कराया जाएगा ताकि आगे ऐसी गड़बड़ियों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि इस सत्यापन के माध्यम से न केवल नियम-व्यवस्था सुधरेगी बल्कि जन-साधारण को भरोसेमंद, पारदर्शी एवं जिम्मेदार प्रमाण-प्रक्रिया मिल सकेगी।