बरेली दौरे पर ब्रेक: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 19 तारीख का कार्यक्रम अचानक निरस्त
शानू कुमार
बरेली : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का होने वाले बुधवार यानी 19 तारीख को बरेली कार्यक्रम निरस्त हो गया है, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली बुधवार को नहीं आ रहे हैं।
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल यानी बुधवार को बरेली में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था और साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी होना सुनिश्चित था लेकिन मंगलवार देर शाम तक विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रहा, मंगलवार शाम को उपमुख्यमंत्री कार्यालय से एक पत्र बरेली प्रशासन को प्राप्त हुआ जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बरेली और शाहजहांपुर का भ्रमण कार्यक्रम अन्य कारणवश निरस्त बताया गया।
फिलहाल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बरेली कार्यक्रम से अधिकारियों में गर्म माहौल था लेकिन जैसे ही जिला प्रशासन को ज्ञात हुआ कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त हो गया है देर शाम तक जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने चैन की सांस ली।