दो दिवसीय विधि महोत्सव 26–27 नवंबर को, संवैधानिक जागरूकता और सामाजिक दायित्व पर होगी गहन चर्चा।
सलीम अहमद साहिल
हल्द्वानी : टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय “विधि महोत्सव” आगामी 26 और 27 नवंबर को आयोजित होने जा रहा है। यह महोत्सव विधि क्षेत्र की समझ को गहराई देने, संवैधानिक मूल्यों को समाज तक पहुँचाने और न्यायिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष रूप से तैयार किया गया है।
टैक्स बार एसोसिएशन के उप सचिव अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में विधि जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से संवाद होगा। वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पांडे के अनुसार, इस आयोजन का मूल लक्ष्य संविधान की विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना तथा समाज में कानून के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है।
पहला दिन – 26 नवंबर : संविधान दिवस पर विशेष संगोष्ठी
विधि महोत्सव का शुभारंभ 26 नवंबर, संविधान दिवस पर आयोजित विशेष संगोष्ठी से होगा।
इसमें संविधान के मूल तत्व, लोकतांत्रिक ढांचे, मौलिक अधिकार–कर्तव्य, न्यायिक संरचना और समकालीन चुनौतियों पर गहन चर्चा की जाएगी।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं, न्यायिक विशेषज्ञों, शोधार्थियों और कानूनविदों द्वारा संविधान की वर्तमान प्रासंगिकता, सामाजिक बदलाव और न्यायिक जिम्मेदारियों पर विशेष व्याख्यान दिए जाएंगे इस सत्र का उद्देश्य युवा अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करना और आम नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता को मजबूत करना है।
दूसरा दिन – 27 नवंबर : ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ एवं नागरिक अभिनंदन
महोत्सव के दूसरे दिन 27 नवंबर को “उत्तराखंड गौरव सम्मान” समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, कानूनी और जनसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक, अधिवक्ता समुदाय एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को मान्यता देना है।
अधिवक्ता मनु अग्रवाल ने बताया कि यह पूरा आयोजन सार्वजनिक हित में किया जा रहा है। सभी संबंधित व्यक्तियों, विधि जगत से जुड़े लोगों और जागरूक नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की जाती है।
