25 हज़ार का इनामी यूटूबर बॉबी कटारिया को मिली जमानत सुनील क्या कुछ कहा बॉबी कटारिया
25 हज़ार का इनामी यूटूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दरअसल, कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के लंबे समय बाद आज बॉबी कटारिया अपने वकील के साथ देहरादून स्तिथ एसीजीएम परिसर में पहुंचा। हालाकि, देहरादून के एसीजेएम संजय सिंह की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को बड़ी राहत दी है। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर यूटूबर बॉबी कटारिया का वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद कैंट कोतवाली में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी कटरिया की अरेस्टिंग के लिए दून पुलिस ने तमाम प्रयास किए थे। लेकिन देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया को गिरफ्तार नही कर पाई। तो वही, आज बॉबी कटारिया देहरादून के कोर्ट पहुंचकर जमानत भी ले ली है।
वही यू ट्यूबर बॉबी कटारिया ने कोर्ट में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वीडियो में उनके द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक पीया जा रहा था जबकि इसे गलत तरीके से प्रसारित किया गया है उनका कि मुझे कोर्ट और अपने वकीलों पर पूर्ण विश्वास है
विवेक कादियान, वकील, बॉबी कटारिया
बॉबी कटारिया यू ट्यूबर