बरेली में मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने का मामला, होगी फॉरेंसिक जांच

Advertisements

बरेली में मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने का मामला, होगी फॉरेंसिक जांच

शानू कुमार 

बरेली : बरेली में किशनगंज दिल्ली से अजारा गुवाहटी जाने वाली मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग की अब जांच फॉरेसिंग लैब से कराई जाएगी, इसके लिये रेलवे पत्र जारी करके फॉरेंसिक टीम को दिल्ली से बुलाएगा, जिससे डिब्बे में आग लगाने का कारण स्पष्ट हो सके, हालांकि प्राथमिक जांच रिपोर्ट में आग लगने का कारण रासायनिक क्रिया ही माना जा रहा है।

Advertisements

 

 

दरअसल बरेली में 15 नवंबर शनिवार करीब सुबह 8:30 बजे मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगी थी, डिब्बे के अंदर से जबरदस्त धुआं निकल रहा था बरेली जंक्शन लूप लाइन पर रोककर डिब्बे को ट्रेन से अलग कराया गया था, रेल कर्मियों और फायर पुलिस ने डिब्बे को खुलवाकर आग को बुझाया। पार्सल उतारे गये। डिब्बे में काफी सामान व्हीकल का इलेक्ट्रिक था, जो आग से जल गया। प्राथमिक जांच में अधिकारियों ने यही माना है, डिब्बे के अंदर शार्ट सर्किट जैसा का कोई उपकरण नहीं लगा था। कार, ट्रक, ‘बस, एसी आदि इलेक्ट्रिक सामान था। डीआरएम, भी जंक्शन आकर घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। रेल अधिकारियों का कहना है, अभी तो मामले की जांच चल रही है वहीं अब जांच पूरी होने के बाद ही आग लगाने का कारण स्पष्ट होगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *