बहेड़ी में बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल की सूचना, बड़ा हादसा होते होते बचा
शानू कुमार बरेली
बरेली : बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुड़बारा हाईवे पर रविवार सुबह एक हादसा हो गया, रिछा जादोपुर से शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें मौजूद कई लोग घायल होने की सूचना है, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई, सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग भी सवार थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।
फिलहाल बहेड़ी पुलिस मामले की जाँच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं मामले में बहेड़ी पुलिस का कहना है सभी की स्थिति सामान्य है, मामूली चोटे हैं।