तेंदुए का कहर बच्चे को बनाया अपना शिकार

Advertisements

तेंदुए का कहर बच्चे को बनाया अपना शिकार

 

उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक दिन प्रति बढ़ता ही जा रहा है,जिसका खामयाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है नतीजा यह हुआ कि अभी तक गुलदार पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहा था लेकिन अब ताजे मामले ने सभी को चौका दिया है जहां गुलदार ने एक 10 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना लिया है. सुचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया. अब परिजनों का रो रो कर बुराहाल है.

Advertisements

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में देर शाम को वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई। परिजन बेटी की इधर उधर खोजबीन करते रहे परन्तु आनन्दी का कहीं पता नही चला।आनन्दी के लापता होने की खबर पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों में खोजबीन शुरू कर दी। तभी गन्ने के एक खेत से गुलदार के गुर्राने की आवाज़ आने लगी। आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया,और खेत मे घुस गये बावजूद इसके वहाँ बालिका का शव क्षत विक्षप्त अवस्था मे पड़ा मिला,जबकि ग्रामीणों की आहट सुन कर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजन और ग्रामीण 

वही घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाये और हमलावर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारा जाये।

 

संदीप कुमार डीएफओ

सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया किचेतु आखेड़ा देवीपुर डेमपार गांव में एक बालिका को गुलदार उठा ले गया था जिसके शव पर पंजे के निशान है । जिससे प्रतीत होता है कि गुलदार के हमले में आनन्दी की मौत हुई है. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *