रामनगर में शराब माफिया की खुली लूट! ओवर रेट पर बोतलें, ऑनलाइन पेमेंट और अधिकारी नदारद

Advertisements

रामनगर में शराब माफिया की खुली लूट! ओवर रेट पर बोतलें, ऑनलाइन पेमेंट और अधिकारी नदारद

सलीम अहमद साहिल

रामनगर इन दिनों शराब माफियाओं का ऐसा अड्डा बन गया है, जहां नियम-कानून तो मानो छुट्टी पर चले गए हों और लूट का खेल खुलेआम खेला जा रहा हो। हालत ये है कि शराब की दुकानों पर एमआरपी तो सिर्फ दिखावे की चीज रह गई है, क्योंकि असली दाम ग्राहक की जेब देखकर तय किए जा रहे हैं। मज़े की बात यह कि ये माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि ऑनलाइन पेमेंट तक ले लेते हैं—यानी चोरी भी और सीना-जो़री भी!

Advertisements

 

 

 

सबसे बड़ा मामला रामनगर के मुख्य चौराहे पर स्थित अनुज्ञापी दीप चंद्र जोशी की अंग्रेजी शराब की दुकान से सामने आया है, जहां पर हर बोतल पर ओवर रेट वसूली खुलेआम की जा रही है। ग्राहक जब बिल मांगते हैं तो कर्मचारियों का व्यवहार ऐसा हो जाता है, जैसे बिल देना कोई बड़ी मेहरबानी हो। कई लोगों ने बताया कि दुकान पर मनमानी वसूली हो रही है, और इसे रोकने वाला कोई नहीं।

 

 

आरोप है कि आबकारी विभाग कहीं गायब हो गया है। अधिकारी न तो निरीक्षण कर रहे हैं, न कार्रवाई, और न ही किसी शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि “जिम्मेदार अधिकारी तो जैसे इन माफियाओं की जय हो में हो करने में ही लगे हैं।” शराब पीने वालों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है और प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रहा है। अब जनता ने मांग की है कि इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *