रामनगर में शराब माफिया की खुली लूट! ओवर रेट पर बोतलें, ऑनलाइन पेमेंट और अधिकारी नदारद
सलीम अहमद साहिल
रामनगर इन दिनों शराब माफियाओं का ऐसा अड्डा बन गया है, जहां नियम-कानून तो मानो छुट्टी पर चले गए हों और लूट का खेल खुलेआम खेला जा रहा हो। हालत ये है कि शराब की दुकानों पर एमआरपी तो सिर्फ दिखावे की चीज रह गई है, क्योंकि असली दाम ग्राहक की जेब देखकर तय किए जा रहे हैं। मज़े की बात यह कि ये माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि ऑनलाइन पेमेंट तक ले लेते हैं—यानी चोरी भी और सीना-जो़री भी!
सबसे बड़ा मामला रामनगर के मुख्य चौराहे पर स्थित अनुज्ञापी दीप चंद्र जोशी की अंग्रेजी शराब की दुकान से सामने आया है, जहां पर हर बोतल पर ओवर रेट वसूली खुलेआम की जा रही है। ग्राहक जब बिल मांगते हैं तो कर्मचारियों का व्यवहार ऐसा हो जाता है, जैसे बिल देना कोई बड़ी मेहरबानी हो। कई लोगों ने बताया कि दुकान पर मनमानी वसूली हो रही है, और इसे रोकने वाला कोई नहीं।
आरोप है कि आबकारी विभाग कहीं गायब हो गया है। अधिकारी न तो निरीक्षण कर रहे हैं, न कार्रवाई, और न ही किसी शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि “जिम्मेदार अधिकारी तो जैसे इन माफियाओं की जय हो में हो करने में ही लगे हैं।” शराब पीने वालों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है और प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रहा है। अब जनता ने मांग की है कि इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।