द ग्रेट न्यूज़’ की खबर का बड़ा असर: बरेली के आंवला में अवैध ‘शिवा नर्सिंग होम’ पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा, CMO के आदेश पर नर्सिंग होम सील
शानू कुमार ब्यूरो / उत्तर प्रदेश
बरेली: खोजी पत्रकारिता और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले डिजिटल न्यूज़ चैनल ‘द ग्रेट न्यूज़’ की मुहिम रंग लाई है। बरेली के आंवला तहसील में पिछले कई दिनों से बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहे ‘शिवा नर्सिंग होम’ को स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार सील कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. विश्राम सिंह के सख्त निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर अस्पताल की अवैध गतिविधियों पर विराम लगाते हुए उसे पूरी तरह बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि ‘द ग्रेट न्यूज़’ लगातार इस नर्सिंग होम की अनियमितताओं और अवैध संचालन का मुद्दा उठा रहा था। जांच में यह तथ्य सामने आया कि शिवा नर्सिंग होम बिना किसी वैध पंजीकरण (Registration) के धड़ल्ले से चलाया जा रहा था। इस अस्पताल का काला इतिहास रहा है; कुछ समय पूर्व यहाँ प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल को सील कर कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई थी। लेकिन नियमों को ताक पर रखकर संचालक बिना पंजीकरण के दोबारा अस्पताल संचालित कर रहे थे।
‘द ग्रेट न्यूज़’ द्वारा इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से उजागर करने और प्रशासन का ध्यान खींचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णायक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से जिले के अन्य अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने स्पष्ट किया है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन की यह जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी।