अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला
रामनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गट्टू की तत्काल गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा भाजपा का पुतला दहन किया।

नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुवन पाण्डे के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए। इसके बाद फायर विभाग, घास मंडी, नगर पालिका, पोस्ट ऑफिस, रानीखेत रोड और आर्य समाज भवन तक रैली निकालते हुए नारेबाजी की गई। रैली के दौरान सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
भाजपा का पुतला दहन करते हुए भुवन पाण्डे ने कहा कि जिस प्रकार से अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी मेहमान के रूप में भाजपा और संघ से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, उससे देवभूमि की पवित्रता को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह मामला उत्तराखंड की अस्मिता और देवभूमि की मासूम बेटियों से जुड़ा हुआ है। यदि भाजपा सरकार इस गंभीर प्रकरण में लीपा-पोती करने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर निर्णायक संघर्ष करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदर्शन में शामिल सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग दोहराई।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन अध्यक्ष ओम प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन, महिला कांग्रेस पुष्पा देवी, धीरज सती, एडवोकेट फैजुल हक, माया देवी, सतेश्वरी रावत, बीना रावत, ओमप्रकाश आर्यवंशी, बाबर खान, वीरेंद्र लटवाल, महेश पांडे, कमल बिष्ट, पंकज सुयाल, चांद खां, कुबेर कड़ाकोटी, लीलाधर जोशी, कन्नू जोशी, बाबर खान, कमल नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।