मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 23 वर्ष पूरे किए, काशीपुर में गौ-सेवा के साथ सेवा सप्ताह का संदेश

Advertisements

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 23 वर्ष पूरे किए, काशीपुर में गौ-सेवा के साथ सेवा सप्ताह का संदेश

काशीपुर :  अखंड, मजबूत और समरस भारत के संकल्प के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने 23 वर्ष पूर्ण कर 24वें वर्ष में प्रवेश किया। स्थापना दिवस के अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं ने काशीपुर में द्रोणा सागर स्थित गौशाला पहुंचकर गौ-सेवा की और समाज को सेवा, शांति और सद्भाव का संदेश दिया।

 

Advertisements

इस मौके पर डॉ. मोहम्मद हसन नूरी (क्षेत्र संयोजक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड) ने कहा कि पूरे देश में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच स्थापना दिवस को ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मना रहा है उन्होंने बताया कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हदीस में गाय के दूध और घी में शिफ़ा का उल्लेख है मीट मे बीमारी है और मुसलमान अपने आका की तालीम पर अमल करते हैं। डॉ. नूरी ने कहा कि सेवा रहमत और इंसानियत ही इस्लाम का मूल संदेश है और गाय सेवा समाज में सद्भाव, स्वास्थ्य और एकता को मजबूत करती है

 

राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत हिंदुस्तानी ने कहा कि इस्लाम इंसानियत का धर्म है—ज़मीन वालों पर रहम करने से आसमान वाला रहम करता है। उन्होंने कहा कि गाय कौमी एकता का प्रतीक है,और जहाँ अशांति होती है, वहाँ गाय सेवा शांति का मार्ग दिखाती है,मंच का संकल्प स्पष्ट है,जो झगड़े का कारण बने, उसे मोहब्बत में बदलना

 

वक्ताओं ने 2047 के अखंड भारत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लक्ष्य ऐसा भारत बनाना है जो शांत, सशक्त और एकजुट हो, जहाँ हर नागरिक खुद को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। मंच ने कहा कि आत्मनिर्भर और मजबूत भारत के निर्माण के लिए संगठन समर्पण और सेवा भावना के साथ लगातार कार्य करता रहेगा

 

कार्यक्रम में यह संदेश साफ दिया गया कि हम सब हिंदुस्तानी हैं”आपसी भाईचारे, प्रेम और राष्ट्रीय एकता के साथ देश को आगे बढ़ाना ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य और पहचान है।

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत हिंदुस्तानी डॉ. मोहम्मद हसन नूरी मिर्जा नदीम बेग (प्रांत संयोजक, शिक्षा प्रकोष्ठ) पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चे अली जान,नौशाद अली अंसारी (महानगर संयोजक, काशीपुर) आरिफ खान रियाज अंसारी अली अनवर एडवोकेट पार्षद मोनिश आशी,शमशेर खान शाकिर अंसारी आलमगीर, मौ अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *