The Great News: रेलवे शेयरों में आई ‘बुलेट’ जैसी रफ़्तार, सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; सोमवार के लिए नोट कर लें ये बड़े अपडेट!
नयी दिल्ली/मुंबई (डेस्क): शेयर बाजार भले ही शनिवार की वजह से बंद हो, लेकिन निवेशकों के बीच हलचल कम नहीं हुई है। इस वीकेंड ट्रेडिंग की दुनिया से दो ऐसी खबरें आ रही हैं जिन्होंने सबको चौंका दिया है। पहली खबर रेलवे सेक्टर से है और दूसरी सोने की कीमतों से।
1. रेलवे स्टॉक्स में तूफानी तेजी (Search Keyword: Why Railway Stocks are rising)
शुक्रवार को बाजार बंद होते-होते रेलवे कंपनियों जैसे RVNL, IRFC और IRCON के शेयरों में 12% से अधिक का उछाल देखा गया। खबर यह है कि सरकार नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए बड़े फंड का ऐलान कर सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोमवार को बाजार खुलते ही इन शेयरों में ‘अपर सर्किट’ भी लग सकता है।
2. सोना ₹1.40 लाख के पार (Search Keyword: Gold Rate 1.4 Lakh Record)
इतिहास में पहली बार भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,40,000 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है। वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की अस्थिरता ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है। मध्यम वर्ग के लिए अब सोना खरीदना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
3. सोमवार के लिए मार्केट मंत्रा (Search Keyword: Nifty Prediction Monday)
29 दिसंबर (सोमवार) को जब बाजार खुलेगा, तो सबकी नजर 26,000 के निफ्टी लेवल पर होगी। अगर ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे रहे, तो नए साल की ‘सांता रैली’ (Santa Rally) शुरू हो सकती है।