रामनगर में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की अहम बैठक: नई नियुक्तियों के साथ मानवाधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प
रामनगर, उत्तराखंड में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन भारत की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दुल क़ादिर के दिशा-निर्देशों के अनुरूप भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी ज़ुबैर सिद्दीक़ी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती और समावेशी विस्तार की दिशा में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं, जिसके अंतर्गत किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष याना खान, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी अन्सारी, वरिष्ठ प्रदेश महासचिव आदिल खान और नैनीताल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद दानिश सिद्दीक़ी को आधिकारिक जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महमूद मलिक और कुमाऊँ मण्डल प्रभारी मालवी दुआ सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने और मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति संगठन की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। ।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और ज़ुबैर सिद्दीक़ी के कुशल नेतृत्व की सराहना की, जिन्होंने उत्तराखंड में संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा और मजबूती प्रदान की है। इस गरिमामयी कार्यक्रम में दिलशाद मलिक, पुराण चन्द पाण्डे, पूजा पटवाल और डॉ. आरिफ हुसैन जैसे अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी ने संगठन के साझा उद्देश्यों को और अधिक प्रभावी बनाने का संदेश दिया, जिससे आगामी समय में प्रदेश के भीतर पीड़ितों को न्याय दिलाने और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के कार्यों में तेजी आएगी।
