Haldwani News: फेसबुक लाइव पर महिलाओं को गाली देना पड़ा भारी, SSP नैनीताल के निर्देश पर युवक गिरफ्तार

Advertisements

Haldwani News: फेसबुक लाइव पर महिलाओं को गाली देना पड़ा भारी, SSP नैनीताल के निर्देश पर युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी (नैनीताल): सोशल मीडिया पर महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी और अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। फेसबुक लाइव के दौरान महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने वाले एक युवक को एसएसपी के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


फेसबुक लाइव पर की थी बदतमीजी

जानकारी के मुताबिक, रक्षित शर्मा नाम के फेसबुक यूजर ने गाड़ी चलाते समय एक लाइव वीडियो बनाया था। इस वीडियो में युवक न केवल गंदी भाषा और गालियों का इस्तेमाल कर रहा था, बल्कि सड़क पर चल रही महिलाओं पर भी अश्लील कमेंट्स कर रहा था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया।

SSP मंजुनाथ टीसी का सख्त एक्शन

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसका तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी विजय मेहता को आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisements

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रोफाइल संचालक रक्षित शर्मा (पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूंगा) को चिह्नित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR No. 4/26 के तहत धारा 296 BNS में मुकदमा दर्ज कर उसे धारा 172 BNS के अंतर्गत हिरासत में ले लिया है।

नैनीताल पुलिस की चेतावनी

एसएसपी नैनीताल ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जनपद पुलिस महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया हो या कोई सार्वजनिक स्थान, महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा या आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।


Tags: Haldwani News, SSP Nainital, Uttarakhand Police, Women Safety, Viral Video Haldwani

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *