इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी को हल्द्वानी कोर्ट से मिली जमानत, लोक देवताओं के अपमान और दराती लहराने का है आरोप

Advertisements

इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी को हल्द्वानी कोर्ट से मिली जमानत, लोक देवताओं के अपमान और दराती लहराने का है आरोप

हल्द्वानी। उत्तराखंड की लोक संस्कृति और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जेल में बंद सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी को राहत मिल गई है। हल्द्वानी की एसीजे (ACJ) कोर्ट सेकेंड ने ज्योति अधिकारी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। गौरतलब है कि ज्योति अधिकारी को उनके विवादित बयानों और सोशल मीडिया पर किए गए कृत्यों के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह पिछले गुरुवार से जेल में बंद थीं।

ज्योति अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं और यहाँ के पूजनीय लोक देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे पूरे प्रदेश के लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची। इसके साथ ही, उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह खुलेआम हाथ में ‘दराती’ (पहाड़ी औजार) लहराते हुए लोगों को उकसाती और डराती हुई नजर आ रही थीं। इस मामले में बढ़ते जन आक्रोश और पुलिस की प्रभावी पैरवी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। अब कोर्ट ने मामले की गंभीरता और कानूनी दलीलों को सुनने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *