लालकुआं थाने की महिला दरोगा मंजू यादव निलंबित। दुष्कर्म प्रकरण में लापरवाही पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई।
मुकेश कुमार
लालकुआँ में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने महिला अपराध से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुआं थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक मंजू यादव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई दुष्कर्म के एक प्रकरण की विवेचना में प्रतिवादी को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोपों के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालकुआं थाने में अक्टूबर 2025 में एक युवती द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में आरोप है कि विवेचना अधिकारी महिला एसआई मंजू यादव द्वारा आरोपी भगवत सरण को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिससे निष्पक्ष जांच प्रभावित हुई।
मामले की आंतरिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल प्रभाव से महिला एसआई को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर है और महिला अपराध से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।