डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देशों के बावजूद बरेली जिला अस्पताल में नहीं सुधरी व्यवस्था, मरीज को गोद में उठाकर इमरजेंसी तक ले जाने को मजबूर हुए परिजन!!
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: बरेली जिला अस्पताल में आज स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत एक बार फिर सामने आ गई। एक मरीज को उसके परिजन गोद में उठाकर इमरजेंसी तक ले जाते नजर आए। यह तस्वीरें अस्पताल की अव्यवस्था और लचर इंतजामों की गवाही दे रही हैं।
हैरानी की बात यह रही कि जब परिजनों से इस मामले में बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। परिवार की चुप्पी स्वास्थ्य सिस्टम के प्रति भय, दबाव या मजबूरी की ओर इशारा करती है।
गौरतलब है कि बीते हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बरेली दौरे पर आए थे। उन्होंने अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए थे। लेकिन महज कुछ दिनों में ही जमीनी हालात पुराने ढर्रे पर लौटते नजर आ रहे हैं।
आज बुधवार को जिला अस्पताल में सामने आई यह घटना सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। क्या अधिकारियों ने डिप्टी सीएम के निर्देशों को सिर्फ कागजों तक सीमित कर दिया? क्या निरीक्षण खत्म होते ही सिस्टम फिर से सुस्त हो गया?
यह तस्वीर न केवल सरकारी दावों की पोल खोलती है, बल्कि आम जनता के भरोसे को भी झकझोरती है। अब देखना यह है कि इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग क्या जवाब देता है और क्या जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।