मिशन शक्ति की सतर्कता से 2 घंटे में लौटी मासूम की मुस्कान!फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गुमशुदा 3 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलाया
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली: थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर मानवता और पुलिस की संवेदनशीलता की मिसाल देखने को मिली। बुधवार देर शाम करीब 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अगरास क्षेत्र में बीओबी बैंक के पास लगभग तीन वर्षीय बच्ची अकेली बैठी है, जो अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी।
सूचना मिलते ही थाना फतेहगंज पश्चिमी की मिशन शक्ति टीम सक्रिय हुई और बच्ची को सुरक्षित थाना लाया गया। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल की निगरानी में बच्ची की देखरेख की गई। इसके साथ ही आसपास के गांवों में तत्काल अनाउंसमेंट और खोजबीन अभियान चलाया गया।
लगातार प्रयासों के बाद करीब 10:15 बजे बच्ची की पहचान अद्वैशी पुत्री राहुल शर्मा निवासी ग्राम सिरखेरा, जनपद कासगंज के रूप में हुई। परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें थाना बुलाया गया। आवश्यक सत्यापन एवं सुपुर्दगी की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद बच्ची को सकुशल उसके नाना पीतमलाल व मामा शुभम शर्मा को सौंप दिया गया।
मिशन शक्ति टीम की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से उनकी खोई हुई खुशियां वापस लौट आईं।