द ग्रेट न्यूज’ का बड़ा असर: दो नामों वाले अस्पताल पर CMO बरेली का चाबुक, नोटिस जारी कर मैक्सालाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को किया तलब
शानू कुमार ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बरेली : जनपद के स्वास्थ्य महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘द ग्रेट न्यूज’ ने ‘मैक्सालाइफ’ बनाम ‘मैक्सलाइफ’ अस्पताल के भ्रामक खेल का पर्दाफाश किया। खबर का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बरेली ने संबंधित अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। विभाग ने अस्पताल संचालक को अगले 3 दिवस तक का अल्टीमेटम देते हुए सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने का आदेश दिया है।
थाना बारादरी अंतर्गत ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित एक निजी अस्पताल (मैक्सालाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल) के बाहर लगे बोर्डों पर अलग-अलग नाम लिखे होने की खबर ‘द ग्रेट न्यूज’ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कि कैसे अस्पताल द्वारा ‘मैक्सालाइफ’ और ‘मैक्सलाइफ’ जैसे दोहरे नामों का उपयोग कर मरीजों और आम जनता को भ्रमित किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक नोटिस के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है। CMO ने अस्पताल संचालक को कड़े निर्देश दिए हैं कि: अस्पताल के पंजीकरण से संबंधित सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं। नामों में विरोधाभास को लेकर स्पष्टीकरण दिया जाए। कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत करें।
नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यदि तय समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अस्पताल के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नोडल अधिकारी डॉ लईक अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया गया है, मामले की जांच चल रही है, जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य अस्पतालों में भी खलबली मची हुई है जो नियमों को ताक पर रखकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। जनता अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रही है।