आयोग के पूर्व सचिव “संतोष बडोनी समेत 5 अधिकारियों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा उत्तराखंड
यूकेएससीसी भर्ती मामले में एक और बड़ी कार्रवाई
पेपर लीक मामले के बाद पांच अधिकारियों पर दर्ज किया जा सकता है मुकदमा
आयोग के पूर्व सचिव “संतोष बडोनी समेत 5 अधिकारियों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा
वेजिलेंस ने शासन से मुकदमा दर्ज करने की माँगी अनुमति
विजलेंस इन अधिकारियों पर पेपर लीक मामले में कर थी जांच
जांच में गड़बड़ी सामने आने पर विजलेस ने शासन को लिखा था पत्र
शासन ने पूर्व सचिव संतोष बडोनी, परीक्षा नियंत्रक एनएस डांगी, अनुभाग अधिकारी भुजलाल शाह , दीपा जोशी और कैलाश शाह की जांच सोपी थी विजिलेंस को
विजलेंस ने डेढ़ महीने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने पर कार्रवाई पर माँगी शासन से अनुमति
इस मामले में पहले ही 41 गिरफ़्तारियाँ हो चुकी थी