केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान, कहा-महिला उत्पीड़न में नारी का बड़ा हाथ
केरल के राज्यपाल उत्तराखंड दौरे पर है जहां उन्होंने परमार्थ निकेतन में आयोजित नारी संसद शक्ति महाकुम्भ के दूसरे दिन का आगाज करते हुए कहा कि नारी के उत्पीड़न में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है। बता दें कि ऋषिकेश में नारी संसद के दूसरे दिन का आगाज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नारी संसद भारतीय नारी-घर और बाहर के प्रातःकालीन सत्र में वैदिक संस्कृति, परम्पराओं, शास्त्रों, पुराणों सनातन संस्कृति और देवी पुराण में नारी के अधिकारों, कर्तव्य, महिमा, स्वाभिमान से युक्त नारी के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि नारी के उत्पीड़न में नारी का ही बहुत बड़ा हाथ है ऐसे में हमें बेटी और बहू के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि
जो वस्तुएं हमें सुलभता से मिलती है उनके प्रति हम उदासीन हो जाते है। उन्होंने कहा कि हमें हमारी मातृ शक्ति, बहन, पत्नी और बेटी के रूप में मिली है इसिलए हम उनका महत्व कम कर देते है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हम भूल जाते है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में बेहद सुंदर शब्द है सुमिरन ऐसे में हमें भी नारियों के विषय में सुमिरन करने और कराने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा उपकार करना ही पुण्य है और अत्याचार करना ही पाप है।