काशीपुर में लगा मेगा जॉब फेयर, बेरोजगारों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
उत्तराखंड में जहां एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लोग नौकरी की तलाश के लिए पलायन करने को मजबूर है तो वहीं कुछ संस्था बेरोजगारी पर काफी हद तक लगाम लगाने के लिए जॉब फेयर लगा रही है ताकि लोगों को रोजगार के साधन मिल सकें। बेरोजगारी के इस दौर में महुओखेडागंज काशीपुर में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन स्कूल में किया गया । इस जॉब मेले में काशीपुर के विभिन्न पंचायतों से लेकर नगर निगम काशीपुर शहर तक के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में 7 कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुआखेड़ागंज काशीपुर के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस जॉब फेयर में करीब 100 से अधिक युवक और युवतियों को रोजगार के लिए निबंधन किया गया। जिसमें जीविका और पंचायत के मुखियाओं से शिक्षित बेरोजगार को जॉब मेले के लिए सहयोग लिया गया। जॉब मेले में विजन इंडिया, सुजुकी मोटर्स, लाबा इंटरनेशनल सिनारा, इलेक्टिकल, मेडा फ्रुटवा नार्थ स्टार्स, एल एन टी फाइनेंस कंपनियां , सत्येंद्र कुमार सत्तू शामिल हुई।