Actor Urvashi Rautela karva chauth : नई दिल्ली, फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ की बधाई दी है। हालांकि इस अवसर पर उन्होंने एक वेस्टर्न ऑउटफिट पहन रखा है। तस्वीरों में वह काफी हॉट लग रही है।
तस्वीरों में उर्वशी रौतेला कमर पर हाथ रखकर पोज कर रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘चंद्रमा की रोशनी से खुशियों और शांति की बहार आए। करवा चौथ की अग्रिम शुभकामनाएं।’ इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया है। उर्वशी रौतेला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उन्होंने फोटो में स्किन टाइट टी-शर्ट और लाल कलर की स्कर्ट पहन रखी है। कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
वहीं कई लोगों ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया है। वहीं कई ट्रोलर ने पूछा है कि क्या उन्होंने व्रत भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए रखा है। वहीं एक ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत के लिए रखा है शायद।’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘उर्वशी जैसी प्यार में पागल लड़की तो मैं भी डिजर्व करता हूं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘ऋषभ पंत के लिए करोगे करवा चौथ।’
गौरतलब है कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला में हाल ही में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक भी हुई। उर्वशी रौतेला फिल्म एक्ट्रेस है। वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। वह जल्द इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी। इस वेब सीरीज से उनका लुक जारी कर दिया गया है। वह लाइफ स्टाइल और फैशन से जुड़ी फोटो भी शेयर करती है और अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है।