हरियाणा मंत्री का बड़ा बयान, कहा-जिन पुरूषों का महिलाओं को देख मन मचलता था उन्होंने किया हिजाब पहनने को मजबूर
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। ऐसे में जहां ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तो वहीं मामले में दोनों जजों की राय बटी हुई है। दोनों जज हिजाब को लेकर एक सहमति नहीं बना पाए है। उधर हिजाब को लेकर तूल पकड़ता देख तमाम नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। तो वहीं हिजाब को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिन पुरुषों को महिलाओं को देखकर मन मचलता है उन लोगों ने ही महिलाओं को हिजाब पहनने को मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि उन पुरूषों को जरूरत अपने मन को मजबूत करने की थी लेकिन इसकी सजा उन्होंने महिलाओं को दी और महिलाओं पर बैन लगाते हुए उनको सिर से लेकर पांव तक ढक दिया। उन्होंने कहा कि ये महिलाओं के लिए सरासर नाइंसाफी है इसलिए पुरुष अपने मन को मजबूत करें और महिलाओं को हिजाब से मुक्ति दें।