आतंकियों के निशाने पर उत्तराखण्ड, बम से उड़ाने की मिली धमकी
उत्तराखंड के धार्मिक स्थल आतंकियों के निशाने पर है, जिसको लेकर आतंकियों ने धमकी भरा पत्र लिखकर रेलवे विभाग और पुलिस की नींद उडा दी है, दरअसल कुछ दिन पूर्व ही हरिद्वार में दो आतंकियों के पकडे जाने के बाद से उत्तराखंड में जैश ए मोहम्मद के नेटवर्क के जुड़े होने की पुष्टि भी हो चुकी है, इसके बाद से उत्तराखंड में पहले से ही अलर्च है ेसे में बम से उडा देने का पत्र मिलते ही दहशत का धमाका हो गया है।
दरअसल आतंकी संगठन जैश- ए-मोहम्मद के नाम से उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों एवं वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों एवं रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही, अलर्ट भी जारी किया गया है। यही नहीं बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्क्वायड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे धनपाल ने चार टीमें गठित कर दी है। दस अक्टूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले जब पत्र को खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। जिसके बाद से लगातार सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है, साथ ही रेलवे विभाग ने स्टेशन के बाहर खड़े वाहनों की भी चेकिंग शुरु कर दी है यही नहीं संदिग्ध देखे जाने पर रेलवे ने एक नम्बर भी जारी किया है जिससे जानकारी मिल सके, कि कोई भी वस्तु संदिग्ध है तो सूचना मिल सके। आपको बता दें कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके तहत 25 अक्टूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। यही नही 27 अक्टूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।